सीबीआई ने 100 करोड़ रूपये की कथित वसूली के मामले में महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख को बुधवार को हिरासत में लिया। अब सीबीआई की टीम रिमांड के लिए उन्हें विशेष सीबीआई अदालत में पेश करेगी।
जानकारी के मुताबिक देशमुख, जिनपर भ्रष्टाचार और आधिकारिक पद के दुरूपयोग के आरोप हैं, के खिलाफ सीबीआई ने 21 अप्रैल, 2021 को एफआईआर दर्ज की थी जिसके बाद प्रवर्तन निदेशालय ने एनसीपी नेता और उनके सहयोगियों के खिलाफ जांच शुरू की थी।
अब सोमवार को देशमुख ने सीबीआई के उन्हें हिरासत में लेने की विशेष अदालत की अनुमति को चुनौती देते हुए बॉम्बे हाई कोर्ट की शरण ली थी। देशमुख ने अपने अधिवक्ता के जरिये दायर याचिका में सीबीआई के उनकी हिरासत की मांग वाली याचिका को भी चुनौती दी थी।
याद रहे सीबीआई की विशेष अदालत ने 31 मार्च को सीबीआई की तरफ से दायर एक आवेदन पर एजेंसी को देशमुख सहित तीन अन्य को हिरासत में लेने की मंजूरी दे थी।