दिल्ली में आज से ऑटो, टैक्सी व मिनी बस चालकों के विभिन्न यूनियन हड़ताल पर है। संगठनों की यह हड़ताल किराया दरों में बढ़ोतरी व सीएनजी की कीमतों में कमी की मांग लोकर है।
अधिकतर संगठनों का कहना है कि वे एक दिवसीय हड़ताल पर रहेंगे। वहीं दूसरी तरफ सर्वोदय ड्राइवर एसोसिएशन का कहना है कि वे सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे।
भारतीय मजदूर संघ की इकार्इ ने दिल्ली ऑटो एंड टैक्सी एसोसिएशन ने 18 से 19 अप्रैल दो दिवसीय हड़ताल की घोषणा की है। ऑटो ड्राइवर बॉबी ने बताया कि, लगातार सीएनजी की कीमतों में बढ़ोतरी की जा रही है। इसके चलते हम घाटे में चल रहे है। जिससे हमें कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
आपको बता दे, शहर में करीब 90 हजार से अधिक ऑटो व 80 हजार से अधिक पंजीकृत टैक्सी है। दिल्ली की जनता को दो दिन की हड़ताल के चलते एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने के लिए कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।