भारत में कोरोना वायरस का संक्रमण न सिर्फ तेजी से बढ़ता जा रहा है, बल्कि यह विकराल रूप लेता जा रहा है। रविवार को दुनिया भर में कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले में भारत टॉप-10 में पहुंच गया है। संक्रमण के मामले में ईरान को पीछे छोड़ दिया है।
ईरान में जहां वर्तमान में 1.35 लाख संक्रमण के मामले सामने आए हैं, जबकि भारत में यह तादाद 1.38 लाख को पार कर चुकी है। भारत में पिछले करीब एक हफ्ते से अधिक समय रोजाना 5000 से अधिक मरीज सामने आ रहे हैं। ये रोजाना नया रिकाॅर्ड बनता जा रहा है।
अच्छी खबर ये है कि कुल संक्रमितों में से 57,429 लोग ठीक होकर घर वापस जा यचुके हैं। भर्ती लोगों में से 8900 से भी अधिक की हालत बेहद गंभीर है।
अकेले महाराष्ट्र में आंकड़ा 50 हजार पार
महाराष्ट्र में पिछले एक दिन में कोविड-19 के रिकाॅर्ड 3041 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 50,231 हो गई है। महामारी के कारण 58 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 1635 हो गई है। करीब एक हफ्ते से प्रतिदिन 2,000 से अधिक नये मामले यहां सामने आ रहे हैं। यहां 14,600 लोगों को स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है जबकि अभी 33,988 का इलाज चल रहा है।
गुजरात की हालत भी है खस्ता
गुजरात में 24 घंटे में कोरोना वायरस के 394 नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14,063 हो गई है। वहीं 29 और लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 858 तक पहुंच गया। यहां 6,169 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 6,793 का इलाज चल रहा है।
इधर, दिल्ली में संक्रमण का मामाल बढ़कर 13,000 के पार पहुंच गया, जबकि मृतक संख्या 261 हो गई।