सरहद पर वतन के लिए जान न्यौछावर करने वाले रविवार को एक अलग ही तरह की सेवा पर हैं। आज वे उन योद्धाओं पर फूल बरसा रहे हैं, जो कोरोना की जंग में मैदान में अपनी जान की बाजी लगाकर मैदान में डटे हुए हैं। इन कोरोना योद्धाओं में डाक्टर, सभी स्वास्थ्यकर्मी, सफाईकर्मी और पुलिस कर्मी शामिल हैं।
सेना के तीनों अंगों के जवानों ने रविवार को इन कोरोना योद्धाओं को अलग अंदाज में सम्मानित किया। हेलीकॉप्टर के जरिए उन्होंने अस्पतालों पर फूल बरसाए ताकि इन योद्धाओं का उत्साह वर्धन किया जा सके। जम्मू-कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी और महाराष्ट्र से लेकर बंगाल की खाड़ी तक सेना, वायु सेना और नौसेना के जवानों ने स्वास्थ्यकर्मियों के प्रति फूल बरसाकर जनता की तरफ से आभार प्रकट किया।
वायुसेना ने पूरे देश में फ्लाई पास्ट करके फूल बरसाए और डॉक्टरों, पुलिसकर्मियों और सफाईकर्मियों को धन्यवाद देने के साथ-साथ उनकी हौसला अफजाई की। पिछले दिनों में डाक्टरों, पुलिस और अन्य पर कुछ आसामाजिक तत्वों की तरफ से हमलों की घटनाएं भी हुई हैं, हालांकि अब इसके खिलाफ सख्त क़ानून बनाया गया है जिसके बाद इन घटनाओं पर रोक लगी है। इस क़ानून में ऐसे लोगों के खिलाफ बहुत सख्त कार्रवाई का प्रावधान है जो हमलों में शामिल होंगे।
रविवार को वायु सेना के हेलीकॉप्टर्स ने फ्लाई पास्ट किया और लेह में जन्म अस्पताल पर फूल बरसाकर स्वास्थ्यकर्मियों के प्रति आभार जताया। यह योद्धा सेना के इस कार्यक्रम से बहुत प्रसन्न उत्साहित दिख रहे हैं। मेघालय की राजधानी शिलांग में भी अस्पताल पर पुष्पवर्षा की गई। बंगाल की खाड़ी में आईएनएस जलशवा ने महामारी के खिलाफ लड़ने वाले डॉक्टरों, नर्सों, अन्य स्वास्थ्य कर्मियों, स्वच्छता कर्मचारियों और पुलिस कर्मियों को सलामी दी।
दिल्ली के सबसे बड़े कोविड-१९ अस्पताल पर भी फूलों की बारिश की गयी। डाक्टरों ने बहार खड़े होकर सेना के तीनों अंगों के इस कार्यक्रम का स्वागत किया। भारतीय नौसेना के अधिकारी मुंबई के कस्तूरबा गांधी अस्पताल भी पहुंचे जहाँ उन्होंने हेल्थ वर्कर का आभार जताया।