वर्ष 2013 में लाहौर की जेल में मारे गए सरबजीत सिंह की पत्नी सुखप्रीत कौर की सड़क हादसे में मौत हो गई है। सूत्रों के अनुसार सुखप्रीत कौर दोपहिया वाहन पर यात्रा कर रही थीं। सुखप्रीत अमृतसर के पास फतेहपुर गांव में गलती से वाहन से गिर गई और उन्हें घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया जहां उन्होंने अंतिम सांस ली।
बता दें सुखप्रीत का अंतिम संस्कार आज उनके गांव भिखीविंड में किया जाएगा। सरबजीत की पत्नी से पहले इसी साल उनकी बहन दलबीर कौर का निधन दिल का दौरा पड़ने से हुआ था।
आपको बता दें, सरबजीत सिंह पाकिस्तान के सीमावर्ती गांव भीखीविंड का रहने वाला था और वर्ष 1990 में नशे की हालत में गलती से पाकिस्तान चला गया था और पाकिस्तान में उसे मंजीत सिंह की नकली पहचान पर बम विस्फोट मामले में कथित रूप से सजा बनाई गई थी।
1 अप्रैल 2008 में सरबजीत सिंह को फांसी की सजा सुनाई गई थी। किंतु अंतरराष्ट्रीय दबाव के चलते उसकी फांसी अनिश्चित काल के लिए टाल दी गई थीं। वर्ष 2013 में सरबजीत सिंह पर उनके साथी जेल कैदियों ने लाहौर जेल में उन पर हमला किया और 1 मई 2013 को लाहौर के जिन्ना अस्पताल में उनकी मृत्यु हो गई थी।