संसद सुरक्षा चूक मामले में गुरुवार को सदन में जमकर हंगामा हुआ। राज्यसभा में तृणमूल सांसद (टीएमसी) डेरेक ओ’ब्रायन को अनियंत्रित व्यवहार के लिए इस सत्र के बाकी बचे हुए दिनों से सस्पेंड कर दिया गया है।
बता दें, टीएमसी सांसद उस घटना पर चर्चा की मांग कर रहे थे तभी राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने बंगाल के नेता को तुरंत सदन छोड़ने का निर्देश दिया।
जगदीप धनखड़ ने कहा कि, “डेरेक ओ’ब्रायन को तुरंत सदन छोड़ने के लिए नामित किया गया है। डेरेक ओ’ब्रायन इस सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित किए जाते हैं।”
वहीं डेरेक ओ’ब्रायन का कहना है कि, “वह सभापति की अवहेलना करेंगे। वह नियमों का सम्मान नहीं करेंगे। यह एक गंभीर मामला है यह शर्मनाक घटना है।”
आपको बता दें, संसद में सुरक्षा चूक मामले को लेकर विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया। विपक्ष लगातार यह मांग कर रहा है कि गृह मंत्री अमित शाह सदन में आए और सुरक्षा चूक पर अपना वक्तव्य दे।