संसद भवन परिसर में गांधी प्रतिमा के सामने विपक्षी सांसदों का शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन

लोकसभा में मंगलवार को सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी सांसदों ने तख्तियां लहराईं वहीं स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि यह मर्यादित आचरण नहीं है, संसद की गरिमा को सभी को बनाए रखना होगा। इसी के साथ सदन की कार्यवाही को 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया।

मंगलवार को निलंबित विपक्षी सांसदों ने संसद के मकर द्वार पर सरकार के खिलाफ विरध प्रदर्शन किया। वहीं संसद से सांसदों के निलंबन और संसद सुरक्षा चूक की घटना को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, एनसीपी प्रमुख शरद पवार समेत तमाम विपक्षी सांसदों ने गांधी प्रतिमा के सामने शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन किया।

बता दें, संसद का सत्र शुरू होने से पहले सभी विपक्षी पार्टियों के सभी फ्लोर लीडर्स कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के ऑफिस में मिले और आगे की रणनीति पर चर्चा की।

विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंट इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) के घटक दलों के कुल 92 सांसदों को संसद के शीतकालीन सत्र से निलंबित कर दिया गया है। इसमें लोकसभा और राज्यसभा के सांसद शामिल है।