शिमला में भूस्खलन से ढहा शिव मंदिर, 50 से अधिक लोगों के दबे होने की आशंका

हिमाचल प्रदेश के सोलन के कंडाघाट उपमंडल के जादोन गांव में बादल फटने से पांच लोगों की मौत हो गई है। प्रदेश में स्कूल कॉलेज सब बंद कर दिए गए है।

शिमला में भूस्खलन की चपेट में एक शिव मंदिर आ गया है और पूजा करने पहुंचे करीब 50 लोगों के मलबे में दबने की सूचना हैं। पुलिस और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) के अधिकारी बचाव अभियान चला रहे है।

हिमाचल के शिमला, मंडी, सिरमौर सहित अन्य कई जिलों में हालात बेहद ही खराब है। कई रास्ते बंद है। आईएमडी ने उत्तराखंड में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है और उसके मुताबिक उत्तराखंड के कई इलाकों में भारी बारिश की संभावना है।

वहीं उत्तराखंड के देहरादून में लगातार भारी बारिश के कारण के कॉलेज की इमारत ढह गई है। चमोली और उत्तरकाशी मोरी क्षेत्र में बादल फट गया है। उत्तराखंड के डीजीपी ने पहाड़ी इलाकों में न जाने की अपील की है।