वेस्ट इंडीज दौरे के लिए टीम घोषित, कोहली कप्तान

युवा विकेटकीपर ऋषभ पंत तीनों फार्मेट में चुने गए

बीसीसीआई की चयन समिति ने वेस्टइंडीज दौरे के तीनों फार्मेट के मैचों के लिए भारतीय टीमों का ऐलान कर दिया है। एमएसके प्रसाद की अगुवाई वाली चयन समति ने रविवार को मुंबई में कप्तान विराट कोहली की उपस्थिति में हुई बैठक में टीम इंडिया का चयन किया। कोहली पूरे दौरे के लिए सभी फार्मेट के कप्तान रहेंगे।

भारतीय टीम में कई बदलाव किए गए हैं और हाल ही में विश्व कप में खेले कई वरिष्ठ खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। कई युवा चेहरों को अवसर दिया गया है।

चर्चित युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को तीनों फार्मेट  है। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को वनडे और टी२० की के बजाये सिर्फ टेस्ट के लिए चयनित किया गया है। विराट कोहली को तीनों ही फॉर्मेट में कप्तान बनाए रखा गया है।

टीम में विश्व कप के दौरान चोटिल हुए शिखर धवन की टीम में वापसी हुई है। ऋषभ पंत की तरह ही विकेटकीपर रिद्धिमान साहा की टेस्ट टीम में वापसी हुई है। स्टार ओपनर रोहित शर्मा भी टेस्ट टीम में चुने गए हैं। विश्व कप में बेहतर प्रदर्शन करने वाले हार्दिक पंड्या को आराम दिया गया है। उनके अलावा केदार जाधव और दिनेश कार्तिक भी टीम से बाहर हो गए हैं।

चयन कर्ताओं ने भारत की टी२० टीम में कई युवा खिलाड़ियों को चुना है। इनमें  नवदीप सैनी, दीपक चाहर, राहुल चाहर, खलील अहमद और वॉशिंगटन सुंदर शामिल हैं। मनीष पांडेय की वनडे और टी२० दोनों टीमों में वापसी हुई है। नवदीप सैनी और राहुल चाहर पहली बार भारतीय टीम में चुने गए हैं। उधर श्रेयश अय्यर की वनडे और टी२० टीमों में वापसी हुई है। रवींद्र जडेजा को विश्व कप में लाजवाब प्रदर्शन के लिए तीनों फॉर्मेट में चुना गया है। भारत वेस्ट इंडीज में २ टेस्ट, ३ टी-२० और तीन ही एक दिवसीय मैच खेलेगा।

टेस्ट टीम – विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, मयंक अग्रवाल, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, रिद्धिमान साहा, आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव।

एक दिवसीय टीम – विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडेय, ऋषभ पंत , रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, यजुवेंद्र चहल, केदार जाधव, मोहम्मद शमी,  भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, नवदीप सैनी।

टी२० टीम – विराट कोहली, रोहित शर्मा, शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडेय, ऋषभ पंत, क्रुणाल पंड्या, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, राहुल चाहर, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, दीपक चाहर, नवदीप सैनी।