रूस में वागनर ग्रुप के मुखिया येवगेनी प्रिगोझिन की रूसी रक्षा मंत्रालय के विरुद्ध बगावत की ख़बरों के बीच रूस की सरकारी एजेंसी स्पुतनिक न्यूज ने कहा है कि सोशल मीडिया पर जारी विद्रोह के वीडियो सच नहीं हैं और उकसाने वाले हैं। उधर कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि कथित विद्रोह को देखते हुए क्रेमलिन में टैंक तैनात किये गए हैं। कुछ रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि रूस ने येवगिनी के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश सेना को दिया है।
रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि वागनर ग्रुप के प्रमुख येवगेनी प्रिगोझिन ने कथित रूप से कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किए हैं, जिनमें उसने रूस के रक्षा मंत्री को चुनौती देते हुए उन्हें पद से हटाने का एलान किया है। रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि येवगेनी ने अपने लड़ाकों को रूसी रक्षा मंत्रालय के मुख्यालय रोस्तोव-ऑन-डॉन पर कब्जे के लिए अपने सैनिकों को रवाना कर दिया है और मास्को में टैंकों की तैनाती कर दी गई है। बैगनर ग्रुप को राष्ट्रपति पुतिन की ‘निजी सेना’ भी कहा जाता रहा है।
उधर रूस की सरकारी समाचार एजेंसी स्पुतनिक न्यूज डॉट इन ने सोशल मीडिया में चल रहे वीडियो को भ्रामक बताया है और कहा है कि यह सच नहीं है। स्पुतनिक न्यूज ने रूस के रक्षा मंत्रालय के हवाले से कहा – ‘रूसी सशस्त्र बल विशेष सैन्य अभियान के क्षेत्र में यूक्रेनी सशस्त्र बलों के साथ संपर्क लाइन पर लड़ाकू अभियानों को अंजाम देना जारी रखे हुए हैं। वैगनर पीएमसी के कथित रूप से रूसी सशस्त्र बलों पर हमलों के बारे में येवगेनी प्रिगोझिन के नाम से सोशल मीडिया पर प्रसारित सभी संदेश और वीडियो सच नहीं हैं और यह जानकारी उकसाने वाली है।’
इस बीच क्रेमलिन के कहा है कि ‘रूसी अभियोजक जनरल इगोर क्रास्नोव ने प्रिगोझिन के मामले के संबंध में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को एक रिपोर्ट दी है।’ उधर स्पुतनिक ग्लोबल के मुताबिक फेडरल सिक्योरिटी सर्विस (एफएसबी) ने शुक्रवार को वागनर ग्रुप के मुखिया येवगेनी के नाम से विद्रोह के संदेश सोशल मीडिया में चलाने को लेकर आपराधिक मामला दर्ज किया है। एफएसबी ने कहा कि रूसी क्षेत्र में एस्केलेशन का खतरा है। रूस के रक्षा मंत्रालय ने भी कहा कि पीएमसी वागनर के शिविरों के खिलाफ रूसी सेना के हमले की ख़बरें सही नहीं हैं। इस बीच रूस की तरफ से शनिवार सुबह कहा गया है देश के कई हिस्सों में सुरक्षा बढ़ा दी गयी है।
इस बीच बीबीसी की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि यूक्रेन में पूर्व अमेरिकी राजदूत बिल टेलर ने उसे बताया है कि रूसी सैन्य नेतृत्व के खिलाफ येवगेनी प्रिगोझिन का घोषित कदम ‘लगभग निश्चित रूप से तख्तापलट का प्रयास’ है। बीबीसी रिपोर्ट में कहा गया है कि ‘यह पुतिन के लिए गंभीर है। रूसी इसे बहुत गंभीरता से ले रहे हैं, और ऐसा लगता है कि उन्हें ऐसा करना चाहिए।’
लेकिन टेलर, जो पिछले महीने यूक्रेन में थे, का कहना है कि वागनर के सफल होने की संभावना नहीं है। वे कहते हैं, ‘रक्षा मंत्रालय के पास उपकरण हैं, विमान हैं, टैंक हैं – उनके पास प्रिगोझिन की सेना को मात देने के लिए बड़ी संख्या में सैन्य उपकरण हैं।’