संसद के शीतकालीन सत्र में सुरक्षा चूक को लेकर चर्चा की मांग कर रहे विपक्षी सांसदो पर कार्यवाही में 92 सांसदों को सस्पेंड कर दिया गया है। पहले लोकसभा से 33 विपक्षी सांसदों को निलंबित किया गया उसके बाद राज्यसभा से 45 सांसदों को सस्पेंड कर दिया गया है। इससे पहले 14 सांसदों को निलंबित किया गया था। 3 सांसदों का मामला प्रिविलेज कमिटी को भेज दिया गया है। ये सभी सांसद सुरक्षा में हुई चूक पर गृहमंत्री अमित शाह के वक्तव्य की माँग कर रहे थे।
सस्पेंड किए गए 31 निलंबित सांसदों के नाम – कल्याण बनर्जी, ए राजा, दयानिधि मारन, अपरूप पोदार, प्रसून बनर्जी, ईटी मोहमद बशीर, जी सेल्वल्म, अन्नादुरई, टी सुमति, अधीर रंजन चौधरी, के नावस्कमी, के रविरस्वामी, प्रेम चंद्रन, शताब्दी रॉय, सौगात रॉय, असीथ कुमार, कौशलेंद्र कुमार, एंटो एंटोनी, पल्ली मणिकम, प्रतिभा मंडल, काकोली घोष, सुनील मंडल, के मुरली धारन, अमर सिंह, जयराम रमेश, रणदीप सुरजेवाला और केसी वेणुगोपाल, मनोज कुमार झा इत्यादि शामिल है।