शी जिनपिंग के करीबी ली कियांग चीन के नए प्रधानमंत्री बने है। इससे पहले वे झेजियांग के गवर्नर और शंघाई के पार्टी प्रमुख भी रह चुके है। रिपोर्ट के अनुसार इनका नाम राष्ट्रपति जिनपिंग ने प्रधानमंत्री के तौर पर प्रस्तावित किया था।
ली कियांग की छवि एक प्रो बिजनेसमैन राजनेता के तौर पर रही है। वे ली कछ्यांग के उत्तराधिकारी बने और 10 सालों से दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था की देखरेख की थी।
बता दें, इससे पहले चीन की संसद ने शुक्रवार को अभूतपूर्व रूप से राष्ट्रपति शी जिनपिंग को पांच साल का तीसरा कार्यकाल देने का सर्वसम्मति से समर्थन किया है। और पिछले साल अक्टूबर में चीन की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीसी) ने अपनी कांग्रेस में 69 वर्षीय जिनपिंग को फिर से सीपीसी नेता के रूप में चुना था।
आपको बता दें, सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीसी) की कांग्रेस की बैठक पांच साल में एक बार होती है। और जिनपिंग सीपीसी के संस्थापक माओत्से तुंग के बाद पांच साल के तीसरे कार्यकाल के लिए चुने गए पहले चीनी नेता बने थे।