एक राकेट परीक्षण के दौरान ब्लास्ट होने से रूस में पांच परमाणू वैज्ञानिकों की मौत हो गयी है। इस हादसे में ९ लोग घायल हुए हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक घटना रूस के न्योनोस्का की है। रॅाकेट परीक्षण के वक्त अचानक धमाका हो गया। इस धमाके में ५ वैज्ञानिकों की मौत हो गयी। हादसे में ९ लोग घायल हैं। हादसे के उपरांत न्योनोस्को से ४७ किलोमीटर दूर सेवेरोद्विंस्क शहर में रेडिएशन फैल गया है। रूस की मेडिकल टीम ने घायलों को टेस्ट साइट से बाहर निकाल लिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हादसे के बाद सेवेरोद्विंस्क शहर में रेडिएशन का स्तर सामान्य से २० गुना ज्यादा बढ़ गया है। अधिकारियों ने हालांकि दावा किया है कि ४० मिनट के भीतर ही हालात पर काबू पा लिया गया।
हादसा तब हुआ जब वैज्ञानिक रॅाकेट के लिक्किड प्रोपेलेंट इंजन (एलपीई) का परीक्षण कर रहे थे। रिपोर्ट्स में बताया गया है कि जिस समय धमाका हुआ उस वक्त वैज्ञानिक आइसोटोप के जरिए प्रपिल्शन सिस्टम (पीएस) को चलाने की कोशिश कर रहे थे। धमाके से टेस्ट साईट को भी काफी नुकसान पहुंचा है। फिलहाल हालात सुधारने की कोशिश की जा रही है।