रूस के सैनिकों ने गलती से अपने शहर पर फेंक दिया बम, 2 घायल

रूस के सैनिकों ने गलती से पिछली रात अपने ही देश के एक शहर में बम फेंक दिए। इस घटना में कुछ लोग घायल हो गए जिनमें दो महिलाएं हैं। कुछ इमारतों को नुकसान पहुंचा है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक रूसी रक्षा मंत्रालय ने बताया है कि रूस-यूक्रेन युद्ध के दौरान पहली बार रूसी सेना से ऐसी चूक हुई है। बम धमाके की चपेट में आने से दो महिलाएं घायल हो गईं, कई इमारतें ध्वस्त हो गईं और कुछ कारें भी क्षतिग्रस्त हुई हैं। बम गिरने से शहर के मध्य में एक गहरा गड्ढा हो गया।

रूस के एक लड़ाकू विमान ने गलती से यूक्रेन के पास अपने ही शहर बेलगोरोड में  बम दाग दिया जिसके बाद वहां जोरदार धमाका हुआ। धमाके के कारण कई इमारतें ध्वस्त हो गईं। कई लोग घायल हो गए और कारें क्षतिग्रस्त हुई हैं।

बेलगोरोड के गवर्नर व्याचेस्लाव ग्लैडकोव ने कहा – ‘विस्फोट से शहर के लोग सहम गए। धमाके में चार अपार्टमेंट और चार कारें क्षतिग्रस्त हो गईं, बिजली लाइन के खंभे गिर गए। विस्फोट के बाद के जांचकर्ता और आपात मंत्रालय के प्रतिनिधि घटनास्थल पर हैं।’