राहुल गांधी ने अमेरिका में की ट्रक से यात्रा, वाशिंगटन से न्यूयॉर्क के सफर में ड्राइवर से की बातें

कांग्रेस नेता राहुल गांधी अमेरिका दौरे पर है इस दौरान उन्होंने वहां ट्रक यात्रा की। वाशिंगटन से न्यूयॉर्क की दूरी 190 किलोमीटर है इस दूरी को राहुल गांधी ने ट्रक से पूरा किया।

ट्रक ड्राइवर तेजिंदर गिल और राहुल गांधी पूरे सफर के दौरान बात करते रहे और अपने अनुभव के साझा करते रहे। बातचीत के दौरान राहुल गांधी ने तेजिंदर गिल से पूछा की आप कितना कमा लेते हो? इसके जवाब में ट्रक ड्राइवर न बताया कि, “महीने में 8-10 हजार डॉलर की कमाई हो जाती है।“

बता दें, राहुल गांधी ने भारत में भी ट्रक ड्राइवर के साथ यात्रा कर ड्राइवर से बातचीत की थी। ड्राइवर ने बताया था कि उन्हें एक भी दिन की छुट्टी नहीं मिलती और महीने में केवल 8-10 हजार की कमाई होती है। और इस कमार्इ में परिवार चलाना बेहद मुश्किल होता है।

आपको बता दें, यदि ट्रक ड्राइवर तेजिंदर गिल की कमार्इ को भारतीय रुपये में गिना जाए तो यह 6 लाख 50 हजार से लेकर 8 लाख 20 हजार रुपये होता है। यानी की अमेरिका में ट्रक ड्राइवर की कमार्इ 8 लाख से अधिक है।