राष्ट्रपति भवन के मुगल गार्डन का नाम बदला, अब अमृत उद्यान के नाम से जाना जाएगा

केंद्र सरकार ने शनिवार को राष्ट्रपति भवन स्थित मुगल गार्डन का नाम बदल दिया है और इसका नया नाम अमृत उद्यान कर दिया है। यह नाम भारत की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में अमृत महोत्सव की थीम के मद्देनजर केंद्र सरकार ने मुगल गार्डन बदलकर अमृत उद्यान किया है।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू कि डिप्टी प्रेस सचिव नविका गुप्ता ने कहा कि, “स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रपति भवन उद्यान को अमृत उद्यान का नाम दिया है। अमृत उद्यान का उद्घाटन रविवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा किया जाएगा। और 31 जनवरी से 26 मार्च तक यह उद्धान दो महीने के लिए खुला रहेगा।“

आपको बता दें, राष्ट्रपति भवन स्थित अमृत उद्यान पर्यटकों के लिए आकर्षण का एक बड़ा केंद्र है। यहा पर मुगल और ब्रिटिश दोनों के उद्यानों की झलक मिलती है। उस उद्यान में पौधारोपण में करीब एक साल का समय लगा था।