राज्य सभा के लिए भाजपा उम्मीदवार घोषित

राज्यसभा

राज्य सभा चुनाव के लिए भाजपा ने अपने उम्मीदवारों के रूप में नौ नामों की सूची जारी की है। इनमें भुवनेश्वर कालीता, राजेंद्र गहलोत और ज्योतिरादित्य सिंधिया शामिल हैं। इसके अलावा दो सहयोगी दलों के नाम भी घोषित किये गए हैं।

भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा की अध्यक्षता में बुधवार को दिल्ली में हुई जिसमें इन नामों को अंतिम रूप दिया गया। बैठक में पीएम मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के अलावा समिति के अन्य सभी सदस्य उपस्थित थे।

पार्टी ने असम की राज्य सभा सीट के लिए भुवनेश्वर कालीता, बिहार के लिए विवेक ठाकुर, गुजरात के लिए अभय भाद्वाज और रमोलाबेन बारा, झारखंड के लिए दीपक प्रकाश, मणिपुर के लिए लिएसेम्बा महाराजा, मध्य प्रदेश के लिए ज्योतिरादित्य सिंधिया, महाराष्ट्र के लिए उदयना राजे भौंसले और राजस्थान के लिए राजेंद्र गहलोत को उम्मीदवार बनाया है।

सहयोगी दलों में महाराष्ट्र के लिए आरपीआई (ए) के रामदास अठावले और असम के लिए बीपीएफ के बसव्जीत डाइमरी को उम्मीदवार बनाया गया है।