चुनाव आयोग की तरफ से मंगलवार को राज्यसभा की खाली हो रही ५५ सीटों के लिए कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। चुनाव २६ मार्च को होगा।
आयोग ने मंगलवार को घोषणा की कि राज्यसभा में १७ राज्यों की जो सीटें अप्रैल में रिक्त हो रही हैं उन ५५ में सबसे ज्यादा ७ महाराष्ट्र, ६ तमिलनाडू, पांच-पांच पश्चिम बंगाल और बिहार से, चार-चार सीटें गुजरात और आंध्र प्रदेश से और तीन-तीन सीटें राजस्थान, ओडिशा और मध्यप्रदेश से हैं।
यदि पार्टीवार राजसभा की स्थिति देखें तो उच्च सदन में भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए और अन्य सहयोगी दलों की सदस्य संख्या राज्यसभा में १०६ जबकि खुद भाजपा की ८२ है। कुल ४२५ सदस्यीय राज्यसभा में बहुमत के लिए १२३ सदस्यों की जरूरत होती है। कांग्रेस के ४५ सदस्य हैं।
जिन प्रमुख नेताओं का कार्यकाल पूरा हो रहा है, उनमें केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी, रामदास आठवले, दिल्ली भाजपा नेता विजय गोयल, कांग्रेस के दिग्विजय सिंह और एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार भी शामिल हैं।