राजस्थान के कोटा में नीट की तैयारी कर रहे छात्र ने लगायी फांसी

राजस्थान के सीकर में नीट की तैयारी कर रहे एक छात्र ने शनिवार को आत्महत्या कर ली है। छात्र सीकर के उद्योग नगर इलाके में प्राइवेट हॉस्टल में रहने वाले छात्र ने पंखे से लटक कर फांसी लगा ली। छात्र नीट की तैयारी करने जून में आया था।

उद्योग नगर थाना अधिकारी सुरेंद्र देगड़ा ने बताया कि, “मृतक नितिन फौजदार (18) पुत्र दिलीप सिंह, नदबई भरतपुर का रहने वाला है। वह सीकर में नीट की कोचिंग कर रहा था। नितिन सीकर में प्राइवेट हॉस्टल में रह रहा था। आज सुबह नितिन का रूममेट कोचिंग चला गया लेकिन निशान नहीं गया। जब नितिन का रूममेट वापस आया तो नितिन ने दरवाजा नहीं खोला। उसने खिड़की से देखा तो नितिन पंखे से फंदे पर लटका हुआ था। जिसके शव को दरवाजा तोड़कर निकाला गया।”

थाना प्रभारी ने बताया कि, “शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है। आगे की जांच जारी है।”

आपको बता दें, सीकर में सुसाइड का यह दूसरा मामला है। इससे पहले भी 16 वर्षीय छात्र ने हॉस्टल के कमरे में फांसी लगाकर सुसाइड कर ली थी। कोटा और सीकर में आत्महत्या के मामले बढ़ते चले जा रहे है। इसको देखते हुए राजस्थान सरकार ने नयी गाइडलाइन्स जारी की है।