आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह की शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कोर्ट में पेश किया। संजय सिंह की तीन दिन की कस्टडी पूरी होने के बाद उन्हें राउज एवेन्यू कोर्ट लाया गया।
वहां संजय सिंह ने मीडिया के कैमरों के सामने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर टिप्पणियां की जबकि पिछली सुनवाई के दौरान अदालत ने उन्हें पेशी के दौरान मीडिया से बातचीत न करने की सलाह दी थी। कोर्ट ने उन्हें 27 अक्टूबर तक न्यायिक हिरासत में भेजा था।
कोर्ट रूम के बाहर मीडियाकर्मियों के सामने संजय सिंह ने पीएम मोदी और कारोबारी गौतम अडानी पर टिप्पणी करते हुए कहा कि, “मोदी जी इंडिया के नहीं अडानी के प्रधानमंत्री हैं। अडानी के घोटालों की जांच कब होगी?” इतना कहते हुए वे कोर्ट में चले गए।