कुछ समय बाद जब पूरे देश में लोकसभा चुनाव होंगे, उसके कुछ ही समय बाद हरियाणा में विधानसभा का भी चुनाव होना है. जहां सामने दो-दो चुनाव खड़े हों वहां राजनीतिक गतिविधियां बढ़ना स्वाभाविक ही है. आम आदमी पार्टी के प्रवेश ने जहां हरियाणा के मुकाबले में एक और कोण जोड़ दिया है वहीं पहले से राज्य में राजनीति कर रही पार्टियां भी उथल-पुथल से गुजर रही हैं. राज्य का चुनावी तापमान जानने के लिए लिए प्रदेश के राजनीतिक दलों के स्वास्थ्य का परीक्षण जरुरी है. शुरुआत करते हैं उस कांग्रेस से जो राज्य में पिछले 10 सालों से सत्ता पर काबिज है.
कांग्रेस
भुपेंदर सिंह हुड्डा सरकार हरियाणा में अपने शासन का एक दशक पूरा करने जा रही है. 2009 के लोकसभा चुनावों में भी पार्टी को बहुत अच्छी सफलता मिली थी. आज हरियाणा की 10 लोकसभा सीटों में से नौ उसकी झोली में हैं. पिछले साल ही राज्य में प्रमुख विपक्षी दल और कांग्रेस की कट्टर विरोधी इंडियन नेशलन लोकदल (आईएनएलडी) के नेता ओमप्रकाश चौटाला और उनके बेटे अजय चौटाला को कोर्ट ने भ्रष्टाचार के एक मामले में 10 साल की सजा सुनाकर जेल भेज दिया. दोनों जेल में हंै. 2009 के नतीजों और मुख्य विपक्षी पार्टी के प्रमुख नेताओं के जेल जाने के बाद पैदा हुई परिस्थितियों में माना जा रहा था कि कांग्रेस की स्थिति आगामी चुनावों में भी ठीक-ठाक रहने वाली है. लेकिन पिछले आठ महीने में सूबे और कांग्रेस की अंदरूनी राजनीति में जिस तरह के परिवर्तन हुए हैं उससे पार्टी की उम्मीदों को गहरा आघात लगा है. राज्य की राजनीति के जानकार और वरिष्ठ पत्रकार नवीन एस ग्रेवाल कहते हैं, ‘आज स्थिति यह है कि जिस पार्टी के पास 10 में नौ लोकसभा सीटें है उसके लिए 2014 में रोहतक छोड़कर किसी और सीट के जीतने की संभावना नहीं है. आगामी विधानसभा चुनाव में भी पार्टी हार की संभावना को काफी हद तक स्वीकार कर चुकी है.’ पार्टी को अपनी खिसकती जमीन का अहसास है इसलिए उसने कुछ आपातकालीन उपाय भी किए हैं. सालों से लंबित पड़े प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के पद पर टीम राहुल के सदस्य और लोकसभा सांसद अशोक तंवर को नियुक्त किया गया है. लेकिन भागाभागी में देर से लिया गया यह फैसला कांग्रेस का कितना भला कर पाएगा इसके बारे में अभी कुछ कहा नहीं जा सकता.
पिछले साल फरवरी में जब आईएनएलडी के मुखिया ओमप्रकाश चौटाला और उनके बेटे अजय चौटाला को सजा मिली तब कहा गया कि अब प्रदेश कांग्रेस की चुनौतियां खत्म हो गई हैं. एक तरफ मुख्य विपक्षी दल के कर्ताधर्ताओं को जेल हो चुकी थी तो दूसरी तरफ राज्य में हरियाणा जनहित कांग्रेस-भाजपा गठबंधन की राजनीतिक हैसियत ऐसी नहीं थी कि वह कांग्रेस को कोई खास चुनौती दे पाए. लेकिन बिना बाधा के 2014 की लोकसभा और विधानसभा जीतने का सपना देख रहे मुख्यमंत्री हुड्डा और पूरी पार्टी को आज आंतरिक गुटबाजी ने जैसे पस्त कर दिया है. कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता अपनी ही पार्टी और सरकार के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं. इनमें वरिष्ठ नेता और राज्य सभा सदस्य चौधरी वीरेंद्र सिंह, राज्य सभा सांसद कुमारी शैलजा, राज्य सभा सांसद ईश्वर सिंह, और फरीदाबाद से सांसद अवतार सिंह भड़ाना प्रमुख हैं. कोई भेदभाव का आरोप लगा रहा है, कोई मुख्यमंत्री बनने के सपने संजो रहा है तो कोई प्रदेश में अपनी राजनीतिक जमीन मजबूत करने के लिए प्रयासरत है. इस सबका शिकार अंततः पार्टी हो रही है. जानकर बताते हैं कि इसी गुटबाजी के कारण आगामी लोकसभा चुनाव में उसकी फजीहत होनी निश्चित है. विधानसभा चुनाव में इस फजीहत का विस्तार भर होगा. बीते ही दिनों गुड़गांव से पार्टी के सांसद रहे राव इंद्रजीत सिंह भाजपा में चले गए. इससे पहले राव ने हर संभव तरीके से न सिर्फ हुड्डा की फजीहत कराने की कोशिश की बल्कि उनके विरोध की चिंगारी रॉबर्ट वाड्रा तक भी पहुंच गई थी.
10 साल से राज्य की कमान संभाले कांग्रेस सत्ता विरोधी लहर का भी सामना कर रही है. इसके अलावा उसे कांग्रेसनीत केंद्र सरकार के पिछले 10 सालों के किए धरे का भी नुकसान उठाना होगा. गुटबाजी के साथ ये कारक जैसे कोढ़ में खाज बनकर आए हैं. राजनीतिक विश्लेषक बलवंत तक्षक कहते हैं, ‘राज्य में पार्टी की हालत बहुत खराब है. सरकार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप हैं. साथ में सत्ता विरोधी लहर और आंतरिक गुटबाजी के कारण पार्टी बुरे समय की तरफ अग्रसर है.’
लेकिन सबसे बड़ी चुनौती उस मुख्य विपक्षी पार्टी यानी आईएनएलडी की तरफ से आ रही है जिसे साल भर पहले वह राजनीतिक रुप से मरा हुआ मान चुकी थी. हाल के दिनों में आईएनएलडी अपने शीर्ष नेतृत्व की अनुपस्थिति के बावजूद कांग्रेस सरकार के लिए डरावना सपना बन चुकी है. कुछ महीने पहले उसने सीडियों की एक पूरी सीरीज जारी की जिसमें कैमरे के सामने तमाम कांग्रेस के विधायक, नेता और उनके परिजन घूस के एवज में लैंड यूज बदलवाने (सीएलयू) की बात करते हुए दिखाई दिए. सीडी में हुड्डा सरकार में मुख्य संसदीय सचिव और बवानीखेड़ा से विधायक तथा हुड्डा के करीबी रामकिशन फौजी भी लेनदेन करते दिखे. इसमें वे लैंड यूज बदलवने के बदले पांच करोड़ रु की रिश्वत मांगते दिखाई दिए थे. रामकिशन के अलावा प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री राव नरेंद्र सिंह, मुख्य संसदीय सचिव विनोद भयाना, रतिया के विधायक जरनैल सिंह और बरवाला के विधायक रामनिवास घोड़ेला की सीएलयू और अन्य मामलों में कथित रूप से काम करवाने के बदले करोड़ों रुपये मांगने वाले टेप भी आईएनएलडी ने जारी किए हैं. इन सीडियों ने कांग्रेस पर न सिर्फ चौतरफा दबाव बनाने का काम किया है बल्कि जो कांग्रेस कुछ समय पहले तक विजय रथ पर सवार होने की तैयारी कर रही थी उसके रास्ते में जबर्दस्त ब्रेकर खड़े कर दिए हैं.
चुनौती यहीं खत्म नही होती. लोकदल को जमीनी स्तर पर जाट समाज के बड़े तबके से सहानुभूति भी मिल रही है. यह हरियाणा का वह प्रभावशाली समूह है जो ओमप्रकाश चौटाला और अजय चौटाला के जेल जाने से दुखी है. ग्रेवाल कहते हैं, ‘राज्य सरकार के कई कर्मचारी संगठन भी सरकार के खिलाफ सड़कों पर हैं. ऐसे में कांग्रेस की नैया पार लगती तो बहुत मुश्किल दिख रही है.
हालांकि कांग्रेस इन सब बातों में कोई गंभीर समस्या नहीं देखती. गुटबाजी, सत्ता विरोधी लहर और अंदरूनी खींचतान जैसे आरोपों के जवाब में हरियाणा कांग्रेस के प्रवक्ता करमवीर सैनी कहते हैं, ‘ कांग्रेस में नेताओं की कतार बहुत लंबी है. जिसे आप गुटबाजी कह रहे हैं वह असल में सत्ता पाने की स्वाभाविक इच्छा है. पार्टी का हर आदमी मुख्यमंत्री बनना चाहता है, अब सीएम तो एक ही आदमी बन सकता है. जो आज आपको नाराज दिख रहे हैं चुनाव के समय एक साथ आ जाएंगे. हुड्डाजी के कद का दूसरा नेता पूरे हरियाणा में नहीं है. हम लोकसभा की सारी की सारी सीटें भी जीतेंगे और विधानसभा में भी बहुमत हासिल करेंगे. राव इंद्रजीत सिंह जैसे लोग सत्ता के लालची हैं. जल्द ही उन्हें अपनी गलती का अहसास होगा.’
पार्टी के रणनीतिकारों का एक और भी आकलन है. हरियाणा कांग्रेस के एक नेता कहते हैं, ‘बहुत संभव है कि केंद्र सरकार के खिलाफ देश में जो माहौल है उसका नुकसान हमें लोकसभा चुनाव में उठाना पड़े. लेकिन विधानसभा चुनाव तक आते-आते जनता का गुस्सा खत्म हो जाएगा. जनता फिर से हमारे साथ आ जाएगी.’ जिस बात पर कांग्रेस की उम्मीद कायम है उसका जिक्र करते हुए वे तर्क देते हैं, ‘हरियाणा का जाट समुदाय जाट के अलावा किसी और समुदाय के नेता को अपना सीएम स्वीकार नहीं करेगा. चूंकि चौटाला पिता-पुत्र जेल में है और उस परिवार के दूसरे किसी व्यक्ति का कद हुड्डा के बराबर नहीं है तो ऐसे में जाट समुदाय अपने आदमी के रूप में फिर से हुड्डा को ही चुनेगा.’ जानकार भी मानते हैं कि अगर ओमप्रकाश चौटाला जेल से बाहर नहीं आते तो ऐसी स्थिति में हुड्डा इस लाइन को आगे बढ़ा सकते हैं कि ओमप्रकाश चौटाला तो है नहीं. चौटाला परिवार के बाकी लोग राजनीति में अभी नौसिखिए हैं. वरिष्ठ पत्रकार मीनाक्षी शर्मा कहती हैं, ‘जाट मतदाता हुड्डा से इस बात को लेकर खफा तो हैं कि कैसे एक जाट ने दूसरे जाट को जेल भिजवा दिया. लेकिन उसके पास कोई और विकल्प है नहीं. ऐसे में वह हुड्डा को जीवनदान देने के बारे में जरूर सोच सकता है.’ डूब रही कांग्रेस को आप रूपी तिनके का सहारा भी मिल सकता है. कांग्रेस को उम्मीद है कि आप के आने से मुकाबला चौतरफा हो जाएगा और सत्ता विरोधी लहर बंटेगी. इसका सीधा फायदा कांग्रेस को ही होगा. मीनाक्षी कहती हैं, ‘राज्य में कांग्रेस के खिलाफ माहौल तो है लेकिन वह किसी के पक्ष में नहीं हैं. ऐसे में सत्ता विरोधी वोटों का बंटवारा तय है.’
आईएनएलडी
राज्य की प्रमुख विपक्षी पार्टी आईएनएलडी के सामने यक्ष प्रश्न बना हुआ है कि अगर उसके दोनों नेता जेल से बाहर नहीं आते तो पार्टी दोनों चुनावों में कैसे जाएगी, हालांकि पार्टी की पिछले एक साल की गतिविधियों पर अगर नजर दौड़ाएं तो एक संभावना यह भी दिखती है कि पार्टी उनके दूसरे पुत्र अभय चौटाला और दोनों पोतों दिग्विजय और दुष्यंत चौटाला के नेतृत्व में आगे बढ़ेगी. हालांकि अभय पर भी भ्रष्टाचार के कई मामले दर्ज हैं. दूसरी तरफ दिग्विजय और दुष्यंत की उम्र 24-25 साल है. ऐसे में भविष्य बेहद अनिश्चित है. संकट के इस दौर में पार्टी ने गठबंधन के जरिए एक सहारा ढूंढ़ने का प्रयास भी किया लेकिन यह किसी सिरे नहीं लग सका. अतीत में काफी समय तक उसका भाजपा के साथ गठबंधन रहा है. लेकिन आज की स्थिति यह है कि आईएनएलडी ने कई मौकों पर भाजपा से गठबंधन की अपनी इच्छा जताई लेकिन भाजपा ने उसे भाव नहीं दिया.
आईएनएलडी पिछले 10 सालों में लोकसभा की एक भी सीट नहीं जीत पाई है. राज्य में आज भाजपा-हजकां का गठबंधन है. पार्टी खुद को हजकां की जगह देखना चाहती है लेकिन भाजपा इस पर चुप्पी साधे है. ग्रेवाल कहते हैं, ‘भाजपा के आईएनएलडी से गठबंधन न करने के पीछे पार्टी की भष्टाचार वाली छवि है. भाजपा पूरे देश में भ्रष्टाचार के खिलाफ माहौल बना रही है. ऐसे में वह ऐसी पार्टी के साथ गठबंधन से बच रही है जिसके शीर्ष नेता ही भ्रष्टाचार के आरोप में जेल में हैं.’ वैसे गठबंधन न होने की स्थिति में भी पार्टी के नेता दस की दसों सीटों पर प्रत्याशी खड़ा करने का खम ठोंक रहे है, लेकिन अनौपचारिक बातचीत में कई नेता इस बात को मानते हैं कि अगर गठबंधन नहीं हुआ तो इस बार भी लोकसभा में पार्टी का खाता शायद ही खुल पाए. हालांकि एक संभावना के द्वार हमेशा खुले हुए हैं. अगर पार्टीं लोकसभा में एक दो सीट जीतती है तो भाजपा विधानसभा चुनावों में उसके साथ गठबंधन के लिए मजबूर होगी. तक्षक कहते हैं, ‘लोकसभा चुनाव के बाद भाजपा-आईएनएलडी के गठबंधन की पूरी संभावना है.’ लोकदल के नेता लगातार कह रहे हैं कि वे चाहते हैं कि मोदी प्रधानमंत्री बनें और वे इसके लिए भाजपा का समर्थन करेंगे. भाजपा इस प्रेम का तिरस्कार कब तक करेगी यह देखना दिलचस्प होगा.
विधानसभा चुनावों को लेकर पार्टी उत्साहित है. उसे लगता है कि भले ही उसके नेता जेल से बाहर आकर चुनाव न लड़ पाएं लेकिन कांग्रेस के खिलाफ सत्ता विरोधी लहर का न सिर्फ उसे फायदा मिलेगा बल्कि उसके नेताओं के जेल में जाने से उपजी सहानुभूति भी वोटों में जरुर तब्दील होगी. पार्टी नेता दुष्यंत चौटाला कहते हैं, ‘जनता जानती है कि कांग्रेस ने जानबूझकर श्री ओमप्रकाश चौटाला और अजय चौटाला को फंसाया है. विधानसभा चुनाव में जनता कांग्रेस की इस करतूत का मुंहतोड़ जवाब देगी. मैं पूरे राज्य में घूम रहा हूं. हमें अभूतपूर्व समर्थन मिल रहा है.’
भाजपा-हजकां गठबंधन
हरियाणा में वर्तमान स्थिति यह है कि एक दल का राजनीतिक भविष्य काफी हद तक दूसरे पर निर्भर है. कुछ ऐसा ही हाल कुलदीप बिश्नोई की हरियाणा जनहित कांग्रेस (हजकां) का भी है. एक तरफ जहां आईएनएलडी भाजपा के साथ गठबंधन के लिए अपना पूरा जोर लगा रही है वही हजकां ऐसा कुछ भी होने से रोकने के लिए कमर कस कर तैयार है. लोकसभा की 10 सीटों में से भाजपा-हजकां के बीच 8-2 का बंटवारा हो चुका है. लेकिन हजकां की नजर लोकसभा से ज्यादा आगामी विधानसभा चुनाव पर टिकी हुई है. पार्टी को पूरी उम्मीद है कि कांग्रेस सत्ता विरोधी लहर और आपसी गुटबाजी के कारण ढलान पर है और आईएनएलडी के नेता जेल में हैं तो ऐसे में उसकी लॉटरी निकल सकती है. पूरे खेल में भाजपा का भी उत्साह बढ़ा हुआ है. उसका आकलन है कि मोदी का जादू हरियाणा के वोटरों पर सिर चढ़कर जरुर बोलेगा. भाजपा नेताओं के मुताबिक पूरे देश में मोदी के पक्ष में लहर चल रही है और कांग्रेस के खिलाफ जबर्दस्त माहौल है. ऐसे में हरियाणा की अपने खाते की आठ लोकसभा सीटों में से वह 5-6 जीतने का ख्वाब संजोए हुए है. पार्टी के स्थानीय नेता रामकिशन यादव कहते हैं, ‘यह हमारा अतिआत्मविश्वास नहीं है. आप देखिएगा मोदी जी के नेतृत्व में हमारा गठबंधन दस की दसों सीटें जीतेगा.’
लेकिन क्या ऐसा होने की संभावना है? जानकारों का मानना है कि जिन आठ सीटों को जीतने का भाजपा ख्बाव देख रही है, वर्तमान में वे सारी कांग्रेस के पास है. यह सही है कि केंद्र से लेकर राज्य तक कांग्रेस के खिलाफ सत्ता विरोधी लहर के कारण पार्टी फिलहाल बैकफुट पर है लेकिन उसने इससे निपटने की काट भी ढूंढने की कोशिश की है. पहला उपाय पार्टी ने किया है वर्तमान सांसदों को हटाकर नए चेहरों को टिकट देने का. हालांकि इस रणनीति की कामयाबी संदिग्ध ही है. भाजपा और हजकां के बीच गठबंधन से दोनों दलों को कोई खास फायदा होते राजनीतिक पंडित नहीं देखते. वे मानते हैं कि चूंकि दोनों दलों का समर्थक वर्ग एक ही है. अर्थात शहरी मतदाता जिसमें व्यापारी और मध्य वर्ग शामिल है. ऐसे में दोनों दल एक दूसरे को कोई फायदा नहीं पहुंचाएंगे. कुलदीप बिश्नोई के बारे में कहा जाता है कि उनका पूरा राजनीतिक प्रभाव हिसार तक सीमित है. ग्रेवाल कहते हैं, ‘कुलदीप राज्य स्तर के नेता का कद अभी तक हासिल नहीं कर पाए हैं. ऐसे में वे भाजपा और खुद का भला कितना कर पाते हैं, यह देखने वाली बात होगी. हां, 2014 में मोदी अगर पीएम बनते हैं तो जरूर प्रदेश में भाजपा कुछ उथल-पुथल मचा सकती है.’ ग्रेवाल एक और संभावना का जिक्र करते हैं. अगर किसी तरह से भाजपा, आईएनएलडी और हजकां तीनों के बीच महागठबंधन हो जाता है तो फिर वे लोकसभा और विधानसभा, दोनों मोर्चों पर बड़ा उलटफेर कर सकते हैं.
आम आदमी पार्टी
हरियाणा में इस समय चर्चा का सबसे बड़ा विषय अरविंद केजरीवाल, योगेंद्र यादव और आम आदमी पार्टी बने हुए हैं. आगामी लोकसभा चुनाव में पार्टी ने गुड़गांव से अपने वरिष्ठ नेता योगेंद्र यादव को न सिर्फ उम्मीदवार बनाया है बल्कि विधानसभा चुनाव के लिए उन्हें बतौर मुख्यमंत्री भी प्रोजेक्ट कर रही है. जहां तक लोकसभा चुनावों का सवाल है तो आप गुड़गांव में राव इंद्रजीत को कड़ी टक्कर देने की स्थिति में दिख रही है. इसके अलावा दिल्ली से सटे फरीदाबाद की सीट पर भी पार्टी के असर डालने से इंकार नहीं किया जा सकता. राज्य में आप के प्रभाव के बारे में बताते हुए राजनीतिक विश्लेषक बलवंत तक्षक कहते हैं, ‘हरियाणा में आप का असर शहरी इलाकों तक ही सीमित है. ग्रामीण इलाकों में पार्टी को लेकर चर्चा तो है लेकिन समर्थन की कोई सूरत दिखाई नहीं देती.’ यह उसी तरफ इशारा करता है जिस ओर कांग्रेस उम्मीद किए बैठी है. अगर शहरी क्षेत्र जिन्हें कि भाजपा-हजकां का बड़ा आधार माना जाता है, वहां पर आप सेंध लगाने में कामयाब होती है तो फायदा सिर्फ कांग्रेस को ही मिलेगा. हरियाणा की जातिगत राजनीति में पार्टी के लिए चुनौती पर मीनाक्षी शर्मा कहती हैं, ‘आसान तो बिलकुल नहीं है. यह जाट बहुलता वाला राज्य है. जाट मनोविज्ञान के ऊपर तो आप का कोई असर नहीं होगा. हां, उन युवाओं एवं शहरी क्षेत्रों के लोगों पर इसका असर हो सकता है जिनके लिए भ्रष्टाचार एक गंभीर मसला है और वे वर्तमान राजनीतिक दलों से ऊब चुके हैं.’
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में समाजशास्त्र के प्रोफेसर प्रेम कुमार के मुताबिक हरियाणा के सबसे बड़े हिस्से यानी ग्रामीण क्षेत्र मेंं आप शायद ही कोई असर छोड़ सके. ग्रामीण इलाकों में जाति की भूमिका सबसे बड़ी होती है. वहां आप के जातिविहीन राजनीतिक नारेबाजी को सुनने वाला कोई नहीं है. हालांकि आप इस वर्ग को खुद से जोड़ने का प्रयास कर रही है. इसके तहत पार्टी के लोग विभिन्न खाप नेताओं से लगातार बातचीत और समझ स्थापित करने की प्रक्रिया में हैं. इसी रणनीति के तहत आप ने खाप जैसे संगठनों को सामाजिक और सांस्कृतिक जरूरतों को पूरी करने वाला बताकर उसके पास आने की कोशिश की है.
हरियाणा के मानस में लोकसभा के नतीजों से ज्यादा उत्सुकता आप के विधानसभा परिणामों के प्रति है. दिल्ली के नतीजों को देखते हुए राजधानी से सटे हरियाणा की 13-14 विधानसभा सीटों पर आप के प्रभाव की पूरी संभावना है. अगर आप ये सीटें जीतती है तो हरियाणा की अगली राज्य सरकार में वह महत्वपूर्ण ताकत होगी. कहा जा रहा है कि अगला विधानसभा चुनाव परिणाम त्रिशंकु विधानसभा को जन्म दे सकता है. ऐसे में आप के सपने परवान चढ़ सकते हैं.
यानी हरियाणा में फिलहाल न तो किसी के पक्ष में लहर दिखती है और न ही किसी पार्टी की चुनावी सफलता की संभावना को पूरी तरह से खारिज ही किया जा सकता है. प्रोफेसर प्रेम कुमार के शब्दों में ‘किसी बड़ी लहर के अभाव में अब सारा दारोमदार चुनाव प्रबंधन और प्रत्याशियों की योग्यता पर निर्भर है.’