यूपी के बाराबंकी जिले में सड़क हादसे में 8 की मौत, 17 घायल

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में एक बड़े सड़क हादसे में 8 लोगों की मौत हो गयी। हादसे में 17 लोग घायल हुए हैं, जिनमें कुछ की हालत गंभीर बताई गयी है। हादसा तब हुआ जब सीतामढ़ी से दिल्ली जा रही डबल डेकर बस को दूसरी बस ने टक्कर मार दी।

जानकारी के मुताबिक टक्कर इतनी भीषण थी कि बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। कई यात्रियों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घायलों में से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है जिन्हें लखनऊ रेफर किया गया है।

सोमवार सुबह यह सड़क हादसा तब हुआ जब लोनी कटरा थाना क्षेत्र में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर दयाराम पुरवा गांव के पास पहले से किनारे खड़ी बस पीछे से आ रही तेज रफ्तार वोल्वो बस टकरा गई।

जानकारी मिलते ही तहसील और पुलिस प्रशासन के लोग घटनास्थल पर पहुंचे। घायलों और मृतकों को बसों से बाहर निकाला गया। घायलों को सीएचसी हैदरगढ़ पहुंचाया गया।

काफी घायलों की हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है। मृतक और घायल में अधिकांश बिहार प्रांत के रहने वाले हैं। दोनों बसें बिहार से दिल्ली जा रही थीं। सरकार ने राहत राशि की घोषणा की है।