यदि रूसी सेना के साथ नाटो सैनिकों की टक्कर हुई तो यह वैश्विक तबाही का कारण होगा: पुतिन

दुनिया में परमाणु युद्ध के उभरते खतरे के बीच रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने चेतावनी दी है कि यदि रूसी सेना के साथ नाटो सैनिकों की टक्कर होती है तो वैश्विक तबाही होगी। उन्होंने यह भी कहा कि रूस यूक्रेन पर नए हमले करने या उसे तबाह करने की नहीं सोच रहा है।

कजाकिस्तान के अस्ताना में शिखर सम्मेलन के समापन के दौरान एक संवाददाता सम्मेलन में पुतिन ने पिछले कल कहा – ‘रूसी सेना के साथ सीधे या सैनिकों के साथ नाटो का सीधा टकराव बेहद खतरनाक कदम होगा, जो वैश्विक तबाही का कारण बन सकता है। मुझे उम्मीद है कि जो लोग यह कहते हैं, काफी समझदार हैं कि ऐसा कदम नहीं उठाएंगे।’

पुतिन ने क्रेमलिन की इस स्थिति को दोहराया कि रूस वार्ता करने के लिए तैयार है।  हालांकि उन्होंने कहा – ‘अगर यूक्रेन इसके लिए तैयार है तो उसे अंतरराष्ट्रीय मध्यस्थता की आवश्यकता होगी।’

संवाददाता सम्मेलन में पुतिन ने कहा – ‘हम यूक्रेन को नष्ट करना नहीं चाहते, नहीं, बिल्कुल नहीं। अब बड़े पैमाने पर हमलों की कोई आवश्यकता नहीं है क्योंकि अधिकांश तय टारगेट खत्म कर दिए गए हैं।’ याद रहे कुछ दिन पहले पुतिन ने यूक्रेन के चार क्षेत्रों पर कब्जा करने के बाद रूसी क्षेत्र की रक्षा के लिए परमाणु हथियारों का इस्तेमाल करने की चेतावनी दी थी।