प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को वाराणसी लोक सभा सीट से अपना नामांकन भर दिया। इससे पहले मोदी ने गुरूवार को बड़ा रोड शो भी किया था जिसमें बड़ी संख्या में उनके समर्थक शामिल हुए। आज उनके नामांकन के मौके पर एनडीए के कुछ घटक दलों के नेता भी शामिल हुए। पीएम ने भाजपा कार्यकर्ताओं को सम्वोधित करते हुए दावा किया कि चुनाव तो उन्होंने गुरूवार को ही जीत लिया था, अब बूथ जीतना है।
पीएम ने गुरूवार को बड़ा रोड शो किया था। आज उन्होंने नामांकन दाखिल कर दिया। नामांकन से पहले कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। अस्सी घाट पर ”सुबह-ए-बनारस” कार्यक्रम का आयोजन किया गया और उसके बाद मोदी ने भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।
मोदी ने नामांकन से पहले काल भैरव मंदिर में दर्शन किये। वहां से सीधे कलेक्टर के दफ्तर पहुंचे। मोदी के नामांकन में हिस्सा लेने के लिए एनडीए के नेता प्रकाश सिंह बादल, नीतीश कुमार, राम विलास पासवान आदि मौजूद थे।
बाद में मोदी मध्य प्रदेश के सीधी और जबलपुर में चुनाव जनसभाएं करने के लिए निकल गए।