इमैनुएल मैक्रों धुर दक्षिणपंथी नेता ली पेन से कांटे की टक्कर में फ्रांस के राष्ट्रपति का चुनाव जीत गए हैं। मैक्रों ने 57.6 फीसदी और 58.2 फीसदी वोटों के साथ यह चुनाव जीता और मरीन ले पेन को हरा दिया है। पीएम मोदी ने मैक्रों (44) दोबारा राष्ट्रपति चुने जाने पर बधाई दी है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक रविवार को इस चुनाव के लिए मतदान हुआ था। राष्ट्रपति चुनाव में इमैनुएल मैक्रों और ली पेन के बीच सीधी टक्कर थी। मुकाबला कांटे का हुआ लेकिन मैक्रों ने 57.6 फीसदी र 58.2 फीसदी वोटों के साथ फिर राष्ट्रपति का चुनाव जीत लिया।
पीएम मोदी ने मैक्रों के जीतने पर उन्हें बधाई सन्देश में लिखा – ‘मेरे दोस्त…फिर मिलकर करेंगे काम।’ याद रहे 20 अप्रैल को मैक्रों और ली पेन के बीच लाइव डिबेट हुई थी, जिसमें मैक्रों आगे दिखाई दिए थे, हालांकि विश्लेषकों का कहना था कि अगर मतदान कम रहता है तो जीत का पासा किसी भी ओर पलट सकता है।
मैक्रों दोबारा राष्ट्रपति चुनाव जीतकर वर्ष 2002 में जैक शिराक के बाद ऐसा करने वाले पहली राजनीतिक बन गए हैं। यदि 53 साल की ली पेन जीतती तो वो फ्रांस की पहली महिला राष्ट्रपति बनतीं।