हनुमान चालीसा विवाद में निर्दलीय लोकसभा सदस्य नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा को जमानत मिल गयी है। निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और विधायक रवि राणा को 11 दिन पहले गिरफ्तार किया गया था, हालांकि कुछ शर्तों के बाद उन्हें मुंबई सेशन कोर्ट से जमानत मिल गयी है।
शर्तो के मुताबिक राणा दंपति को मीडिया से बातचीत करने व सबूतों से छेड़छाड़ करने पर रोक है। शनिवार को हुई सुनवाई में दोनों पक्षों के वकीलों ने जमानत के लिए दलील दी थी जिसके बाद बाद विशेष न्यायाधीश आरएन रोकड़े ने यह फैसला सोमवार को सुरक्षित रख लिया था।
आपको बता दे, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के ‘मातोश्री’ बांद्रा के निजी आवास के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने की सार्वजनिक घोषणा के बाद उत्पन्न विवाद में नवनीत राणा और उनके पति रवि को 23 अप्रैल को गिरफ्तार किया गया था।