कोरोना को देखते हुए महाराष्ट्र में दुकाने और संस्थान बंद रखने का फैसला किया गया है। प्रदेश के चार शहरों मुम्बई, पुणे, नागपुर और पिम्परी चिंचबड के लिए यह फैसला किया गया है। हालांकि, परिवहन, दवाई और जरूरी सामान की दुकानें खुली रहेंगी। यह ”बंद” ३१ मार्च तक के लिए घोषित किया गया है। इधर दिल्ली में सरकार ने सभी शॉपिंग मॉल बंद करने का फैसला किया गया है।
महाराष्ट्र सरकार ने प्रदेश के चार शहरों के लिए फैसला किया है। वहां सभी संस्थान ३१ मार्च तक बंद रखने का फैसला किया गया है। वहां २५ फीसदी कर्मचारी की बारी-बारी ड्यूटी करेंगे। वहां सब्जी करयाना और दवाई की दुकानें खुली रहेंगीं।
दिल्ली में सभी शॉपिंग माल बंद करने का सरकार ने फैसला किया है लेकिन यहाँ दवा, राशन, सब्जी की दुकानें हालांकि खुली रहेंगी। सरकार ने कहा है कि घबराने की जरूरत नहीं है।
इस बीच खबर है कि बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर को कोरोना से संक्रमित पाया गया है। वे हाल में लन्दन से लौटी हैं। के परिवार को भी आईसोलेशन में रखने का फैसला किया गया है।