मनीष सिसोदिया से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) आज दिल्ली शराब नीति मामले में तिहाड़ की जेल नंबर एक में होगी। जानकारी के अनुसार ईडी के तीन अफसरों की एक टीम तिहाड़ जेल के लिए निकल चुकी है।
बता दें, पूछताछ के लिए ईडी ने कोर्ट से इजाजत ली है और अनुमान यह भी है कि मनीष सिसोदिया पूछताछ के बाद आज गिरफ्तार भी हो सकते है।
इस मामले में अरुण पिल्लई को मिलाकर अभी तक 11 गिरफ्तारियां हो चुकी है। और सीबीआई ने आप समर्थकों व मीडिया पर इस मामले का राजनीतिकरण करने का आरोप लगाया है।
आपको बता दें, मनीष सिसोदिया को कोर्ट ने 20 मार्च तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। किंतु सीबीआई ने अदालत में कल कहा था कि उसे आम आदमी पार्टी (आप) नेता मनीष सिसोदिया की हिरासत की जरूरत नहीं है।