दिल्ली के मथुरा रोड स्थित डीपीएस स्कूल में एक ई-मेल के जरिए स्कूल में बम होने की जानकारी दी गई है। सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस मौके पर पहुंची और स्कूल को एहतियातन खाली करवा लिया गया।
पुलिस के अनुसार यह किसी की शरारत लग रही है। सभी बच्चे सुरक्षित है, अब तक कोई पैनिक नहीं हैं, स्कूल ने करीब 8.10 मिनट पर 100 नंबर पर कॉल कर इसकी जानकारी दी थी। हालांकि अब तक की जांच में कुछ भी नहीं मिला हैं।
आपको बता दें, इसी प्रकार कुछ दिन पहले दिल्ली के सादिक नगर में स्थित एक स्कूल को धमकी भरा ई-मेल मिलने के बाद खाली करवाया गया था। जानकारी के मुताबिक स्कूल प्रशासन को एक धमकी भरी ई-मेल आया था जिसमें बम होने की सूचना दी गई थी। और सूचना मिलते ही स्कूल प्रशासन ने इसी प्रकार सबसे पहले पुलिस को इसकी जानकारी दी थी। जिसके बाद पुलिस द्वारा की गई अभी तक की जांच में कुछ संदिग्ध नहीं मिला है।