कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री मणिशंकर अय्यर ने अपनी किताब ‘मेमोयर्स ऑफ अ मैवरिक- द फिफ्टी ईयर्स (1941-1991)’ में अय्यर ने दो प्रधानमंत्रियों पर कई खुलासे किए हैं।
जगरनॉट बुक्स द्वारा प्रकाशित अय्यर की किताब सोमवार को ही बाजार में आई है। अय्यर ने बुधवार को कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री पी वी नरसिंह राव साम्प्रदायिक सोच वाले व्यक्ति थे। अय्यर ने राव को देश में भाजपा का पहला प्रधानमंत्री भी बताया है।
अपनी किताब में उन्होंने पाकिस्तान के साथ वार्ता बहाल करने की पैरवी करते हुए कहा कि, “जब पड़ोसी देश की बात आती है तो हमारे पास उनके खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक करने का साहस होता है लेकिन हमारे पास उनके साथ बैठने तथा किसी पाकिस्तानी से बात करने की हिम्मत नहीं होती है।”
अय्यर ने अपनी किताब में उनके दून स्कूल से लेकर सेंट स्टीफंस कॉलेज और कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय तक तथा एक शीर्ष राजनयिक से लेकर तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी के करीबी सहयोगी तक के सफर को भी कलमबद्ध किया है।