मणिपुर मे फिर भड़की हिंसा, चर्चा के लिए कांग्रेस ने राज्यपाल से विशेष सत्र बुलाने की मांग की

मणिपुर में बुधवार को फिर से राज्य के चुराचांदपुर में हिंसा भड़क गई। चुराचांदपुर के थोरबुंग इलाके में गोलीबारी की गई। कांग्रेस के एक दल ने राज्यपाल अनुसुइया उइके से मुलाकात कर राज्य में मौजूदा संकट पर चर्चा के लिए विधानसभा का विशेष सत्र आयोजित करने का अनुरोध किया है।

कांग्रेस विधायक दल के नेता ओकराम इबोबी सिंह समेत पांच विधायकों ने राज्यपाल को पत्र लिखकर कहा कि मई की शुरुआत से राज्य जातीय हिंसा से प्रभावित है। मौजूदा स्थिति पर चर्चा और यहां शांति कैसे बहाल की जाए इस पर सुझाव के लिए विधानसभा सबसे उपयुक्त मंच हैं।

मणिपुर के मोरेह जिले में बुधवार को भीड़ ने कम से कम 30 मकानों और दुकानों को आग लगा दी साथ ही सुरक्षाबलों पर भी गोलियां चलाईं है। अधिकारियों ने बताया कि आगजनी के बाद भीड़ और सुरक्षाबलों के बीच गोलीबारी भी हुई। मंगलवार को कांगपोकपी जिले में आगजनी में भीड़ ने सुरक्षाबलों की दो बसों को आग के हवाले कर दिया।

वहीं पूर्वोत्तर राज्यों के सांसदों के एक समूह ने बुधवार को राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ से मुलाकात कर मणिपुर की स्थिति पर अल्पकालिक चर्चा शुरू करने का आग्रह किया।