मणिपुर में मंगलवार की सुबह कांगपोकपी जिले में कुकी जनजाति के तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। हत्या के बाद फिर से तनाव की स्थिति हो गर्इ है।
अधिकारियों ने बताया कि, “हमलावर एक वाहन में आए और उन्होंने इंफाल पश्चिम और कांगपोकपी जिलों के सीमावर्ती इलाकों में स्थित इरेंग और करम इलाकों के बीच ग्रामीणों पर हमला किया यह गांव पहाड़ों में स्थित है और यहां जनजातीय लोगों का प्रभुत्व है। ये घटना आज सुबह 7 बजे के करीब की है।”
हालांकि घटना के तुरंत मौके पर असम राइफल्स और राज्य पुलिस के जवान पहुंचे और उनके पहुंचते ही फायरिंग रूक गई किंतु हत्यारे भाग निकलने में सक्षम रहें। फिलहाल पुलिस उनकी तलाश कर रही है। आसपास के इलाकों की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन जारी है।
आपको बता दें, इससे पहले 8 सितंबर को भी उपद्रवियों ने राज्य में दो लोगों को मार डाला और कई को जख्मी कर दिया था।