मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री होंगे मोहन यादव। भाजपा ने विधायक दल की बैठक में यह फैसला किया है। मोहन यादव पिछड़े समाज से आते है और संघ से उनकी नजदीकी शुरू से ही रही है।
बता दें, मध्य प्रदेश के वर्तमान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान है किंतु पार्टी ने बिना किसी के चेहरा घोषित के चुनाव लड़ा था।
भोपाल में आज शाम 4 बजे विधायक दल की बैठक होने वाली है और इस बैठक में मुख्यमंत्री चुना जाना है। वहीं मध्य प्रदेश के तीन पर्यवेक्षक आज भोपाल पहुंच चुके हैं और वह विधायकों के साथ बैठक करेंगे।
बता दें, फिलहाल चर्चा में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के लिए शिवराज सिंह चौहान के अलावा, प्रहलाद पटेल, कैलाश विजयवर्गीय, ज्योतिरादित्य सिंधिया, वीडी शर्मा समेत कई अन्य नाम सामने आ रहे है।
आपको बता दें, हाल ही में हुए मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों के लिए 17 नवंबर को चुनाव हुआ था। इस चुनाव में भाजपा ने 163 सीटों पर जीत दर्ज कराई थी।