केरल के राज्यपाल आरिफ खान ने सीएम विजयन पर लगाया आरोप कहा- मुझे चोट पहुंचाने की रची साजिश

केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने राज्य के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन पर शारीरिक रूप से चोट पहुंचाने की साजिश रचने का आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें राज्य में संवैधानिक मशीनरी ध्वस्त होती दिख रही है।

उन्होंने कहा कि राज्यपाल जब दिल्ली जाने के लिए तिरुवनंतपुरम इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर जा रहे थे तब उनके वाहन को छात्र विंग मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) की छात्र शाखा स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) के कार्यकर्ताओं ने टक्कर मार दी थी।

बता दें, राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान बेहद नाराज हुए और अपनी कार से बाहर निकले व मीडिया से कहा कि यह मुख्यमंत्री विजयन हैं, जिन्होंने उन्हें शारीरिक रूप से चोट पहुंचाने के लिए लोगों को भेजने की साजिश रची है। अपना आपा खोते हुए उन्होंने कहा कि पुलिस अधिकारियों से पूछा कि क्या मुझे वही सुरक्षा कवच दिया गया है? खान ने आगे कहा कि जब मुख्यमंत्री ही साजिश का हिस्सा हैं तो यह पुलिस क्या कर सकती है।