कांग्रेस की तरफ से राज्य सभा का टिकट नहीं मिलने के बाद वरिष्ठ पार्टी नेता आनंद शर्मा के भाजपा में जाने की जबरदस्त चर्चा के बीच खुद आनंद शर्मा ने इन रिपोर्ट्स को खारिज कर दिया है कि वे भाजपा में शामिल हो रहे हैं।
मंगलवार को सुबह से यह चर्चा थी कि आनंद शर्मा भाजपा में जाने वाले हैं। उन्हें कांग्रेस ने राज्य सभा का टिकट नहीं दिया है। हालांकि, शर्मा ने इन रिपोर्टों को सिरे से खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा कि उनके भाजपा में जाने की चर्चा राजनीतिक शरारत से भरी है। उन्होंने एक टीवी चैनल से कहा कि उनका निष्ठा बदलने का सवाल ही नहीं।
याद रहे कांग्रेस के असंतुष्ट गुट जी-23 के सबसे बड़े नेताओं में आनंद शर्मा एक रहे हैं। उनका नाम राज्य सभा के उम्मीदवारों की सूची में नहीं आने के बाद चार्चा थी कि शर्मा इससे नाराज हैं। हालांकि, अब उन्होंने खुद भाजपा में जाने की ख़बरों को गलत बताया है।