भाजपा द्वारा चार राज्यों के विधानसभा चुनावों में उतारे गए 21 सांसदों में से 10 सांसदों ने दिया इस्तीफा

राजस्थान और मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा के जीत हासिल करने के बाद उनके मैदान में उतारे गए सभी सांसदों ने इस्तीफा दे दिया है। यह फैसला सांसदों ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बैठक करने के बाद किया है।

इस्तीफा देने वाले सांसदों में- नरेंद्र सिंह तोमर, प्रहलाद सिंह पटेल, राकेश सिंह, उदय प्रताप, रीति पाठक, अरुण साव, गोमती सार्इ राज्यवर्धन सिंह राठौड़, दीया कुमारी और किरोड़ी लाल मीणा शामिल है।

बता दें, भाजपा ने चार राज्यों के विधानसभा चुनावों में कुल 21 सांसदों को मैदान में उतारा था। जिसमें से 9 को हार मिली और 12 ने जीत दर्ज कराई है। राजस्थान और मध्यप्रदेश में भाजपा ने 7-7 सांसदों को मैदान में उतारा था।