सत्तारूढ़ भाजपा ने गुजरात के विधानसभा चुनाव में पूरी ताकत झोंक दी है। पार्टी के लिए अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित कई बड़े नेता अज्ज 89 विधानसभा हलकों में चुनाव प्रचार करेंगे। सोमवार को पीएम मोदी भी गुजरात आ रहे हैं।
पार्टी के मुताबिक भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के अलावा कई केंद्रीय मंत्री और भाजपा के शासन वाले राज्यों के सीएम आज गुजरात में धावा बोलेंगे। जिन 89 हलकों में आज नड्डा और अन्य नेता प्रचार करने उतर रहे हैं उनमें पहले चरण में मतदान होना हैं।
नड्डा नवसारी, अंकलेश्वर और राजकोट पूर्व में तीन रैलियों को संबोधित करेंगे जबकि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी नरेन्द्र सिंह तोमर और अनुराग ठाकुर तीन और चार-चार रैलियों को संबोधित करेंगे। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान भी चुनावी रैलियां कर रहे हैं।
पार्टी ने इसके अलावा कई नेताओं को स्टार प्रचारक के रूप में गुजरात भेजा है जिनमें महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस, केंद्रीय मंत्री वीके सिंह और फग्गन सिंह कुलस्ते शामिल हैं। यह सभी आज प्रचार करने उतरेंगे।