बोरिस जॉनसन ने पद से इस्तीफा दिया

यूके के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने गुरुवार को ब्रिटेन की कंजरवेटिव पार्टी के नेता पद के रूप में इस्तीफा दे दिया है। इसके बाद एक बयान में उन्होंने कहा कि नया प्रधानमंत्री चुने जाने तक वे अपने पद पर बने रहेंगे।

उनका इस्तीफा सरकार के कर्इ मंत्रियों के इस्तीफे के बाद आया है। उनकी कैबिनेट से 50 से अधिक सदस्यों ने पहले ही इस्तीफा दे दिया था।

बता दे बोरिस जॉनसन कंजरवेटिव पार्टी के मुखिया है और उनकी पार्टी बहुमत से जीती थी इस कारण इस पार्टी के नेता को ही ब्रिटिश प्रधानमंत्री बनाया गया था।