किसान नेता राकेश टिकैत के ऊपर बेंगलुरु में काली स्याही फेंकने की घटना हुई है। यह तब हुआ जब टिकैत वहां के प्रेस क्लब के गांधी भवन में एक मीडिया कार्यक्रम में थे।
कार्यक्रम के दौरान करीब एक दर्जन लोग अचानक भीतर घुस आये और उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस में बैठे राकेश टिकैत पर स्याही फेंक दी। जब उन पर स्याही फेंकी गई तब वो मीडिया को संबोधित कर रहे थे। इस घटना से वहां अफरा-तफरी मच गई और कुर्सियों को इधर-उधर फेंका जाने लगा।
टिकैत दरअसल निरस्त किए गए कृषि कानूनों के खिलाफ एक स्टिंग ऑपरेशन के बारे में प्रेस कांफ्रेंस में बोल रहे थे। इसमें कर्नाटक के एक किसान नेता को कथित तौर पर पैसे मांगते हुए पकड़ा गया था।
घटना के बाद टिकैत ने राज्य की भाजपा सरकार पर कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा प्रदान नहीं करने का आरोप लगाया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टिकैत ने कहा कि यहां स्थानीय पुलिस ने किसी तरह की सुरक्षा प्रदान नहीं की थी।