श्रुति शर्मा यूपीएससी परीक्षा में टॉप पर, पहले तीन स्थानों पर लड़कियां

उत्तर प्रदेश के बिजनौर की श्रुति शर्मा ने यूपीएससी की परीक्षा में आईएएस में टॉप किया है। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सेवा परीक्षा 2021 का फाइनल रिजल्ट सोमवार को जारी कर दिया। ऑनलाइन जारी किये नतीजे के मुताबिक श्रुति शर्मा को यूपीएससी परीक्षा में पहली रैंक मिली है।

श्रुति ने सेंट स्टीफेन और जेएनयू से पढ़ाई की है जबकि कोचिंग जामिया मीलिया इसलामिया से की है। वे उत्तर प्रदेश के बिजनौर की रहने वाली हैं। यूपीएससी सीएसई 2021 टॉप 4 में लड़कियां ही हैं। यूपीएससी आईएएस फाइनल रिजल्ट 2021 पहला रैंक श्रुति शर्मा को, दूसरा रैंक अंकिता अग्रवाल और तीसरा गामिनी सिंगला को मिला है।

नतीजे के मुताबिक पहले 20 स्थानों पर निम्नलिखित छात्र रहे हैं। श्रुति शर्मा, अंकिता अग्रवाल, गामिनी सिंगला, ऐश्वर्य वर्मा, उत्कर्ष द्विवेदी, यक्ष चौधरी, समयक एस जैन, इशिता राठी, प्रीतम कुमार, हरकीरत सिंह रंधावा, शुभांकर प्रत्युष पाठक, यशार्थ शेखर, प्रियबंदा अशोक मडलकर, अभिनव जे जैन, सी यशवंतकुमार रेड्डी, अंशु प्रिया, मेहक जैन, रवि कुमार सिहाग, दीक्षा जोशी और अर्पित चौहान रहे हैं।

यूपीएससी सिविल सर्विस रिजल्ट 2021 फाइनल में कुल 685 अभ्यर्थियों का अंतिम रूप से चयन किया गया है। उन्हें उनकी रैंक और च्वाइस के अनुसार भारत सरकार की शीर्ष सेवाओं में नियुक्ति प्रदान की जाएगी।

यूपीएससी सिविल सर्विसेस रिजल्ट पीडीएफ फॉर्मेट में ऑफिशियल वेबसाइट्स upsc.gov.in और upsconline.nic.in पर अपलोड किया गया है।