गुजरात दंगों के समय बिलकिस बानो से दुष्कर्म और उनके परिजनों सहित अन्य लोगों की हत्या के मामले में दोषियों की रिहाई के खिलाफ आज सर्वोच्च न्यायालय में सुनवाई होगी।
सुभाषिनी अली सहित तीन लोगों ने इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। सुप्रीम कोर्ट इस मामले में आज सुनवाई करेगा। याद रहे साल 2002 के गुजरात दंगों के दौरान बिलकिस बानो से सामूहिक दुष्कर्म किया गया था। उनके परिवार के कई सदस्यों की हत्या कर दी गयी थी।
इस मामले के 11 दोषियों को हाल में गुजरात सरकार ने अपनी नीति के तहत रिहा करने का फरमान जारी किया था। इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गयी है।
याद रहे मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने सुभाषिनी अली सहित तीन याचिकाकर्ताओं की याचिकाओं पर विचार करने के लिए सहमत हो गया था। प्रधान न्यायाधीश की अगुवाई वाली पीठ सुनवाई करेगी।