बांग्लादेश के किशोरगंज में यात्री ट्रेन और मालगाड़ी के बीच सोमवार को टक्कर होने से हादसे में 15 यात्रियों की मौत और 100 ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। ये दुर्घटना राजधानी ढाका से लगभग 80 किलोमीटर दूर भैरब इलाके की है।
हादसा इतना भयावह हुआ कि ट्रेनों के टकराने की जोरदार आवाज सुनाई दी और कुछ लोगों के ट्रेन के नीचे फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। अग्निशमन सेवा कर्मी मौके पर पहुंच गए है और राहत बचाव अभियान जारी है।
अधिकारियों ने बताया है कि हादसा स्थानीय समयानुसार शाम करीब 4.15 बजे हुआ। ढाका रेलवे पुलिस अधीक्षक अनवर हुसैन ने कहा कि शुरुआती रिपोर्ट कहा गया है कि मालगाड़ी ने एगारो सिंधुर ट्रेन के पीछे से टक्कर मार दी।