प्रणब मुखर्जी की हालत जस की तस : डाक्टर, उपचार के लिए प्रतिक्रिया दे रहे : बेटे का ट्वीट

पूर्व राष्ट्रपति और भारत रत्न प्रणब मुखर्जी की हालत जस की तस बनी हुई है। डाक्टरों के मुताबिक उनकी स्थिति स्थिर है और वे वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं। उनके पुत्र पूर्व सांसद अभिजीत ने आज कहा कि ‘उनके पिता पिछले दिनों के मुकाबले कुछ बेहतर  हैं और उपचार के मामले में प्रतिक्रिया दे रहे हैं’।

प्रणब दा को ब्रेन सर्जरी के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया था, जहां उनका कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी। वे आर्मी अस्पताल में भर्ती हैं, जहां डाक्टर उनकी स्थिति पर गहन नजर रखे हुए हैं। अस्पताल के मुताबिक, उनकी हालत में कोई बदलाव नहीं हुआ है। उनके सभी प्रमुख पैरामीटर स्थिर हैं और वह वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं। अस्पताल के मुताबिक पूर्व राष्ट्रपति को कई पुरानी बीमारियां हैं।

विशेषज्ञो चिकित्सक उनकी सेहत पर बारीकी से नज़र रखे हुए हैं। डाक्टरों के विपरीत उनके बेटे और पूर्व कांग्रेस सांसद अभिजीत मुखर्जी ने रविवार को दावा किया है कि उनके पिता पिछले दिनों की तुलना में बहुत बेहतर हैं। मुखर्जी ने अपने ट्वीट में कहा – ‘मेरे पिता के महत्वपूर्ण पैरामीटर स्थिर हैं और वे उपचार के लिए अच्छी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।’

इस ट्वीट में अभिजीत ने कहा – ‘कल, मैं पिता से मिलने अस्पताल गया था। ईश्वर की कृपा और आपकी सभी शुभकामनाओं के साथ, वह पहले तुलना में बहुत बेहतर और स्थिर हैं। उसके सभी महत्वपूर्ण पैरामीटर स्थिर हैं और वह उपचार के लिए प्रतिक्रिया दे रहा हैं। हमें दृढ़ता से विश्वास है कि वह जल्द ही हमारे बीच वापस आएंगे।’

प्रणब के बेटे अभिजीत का ट्वीट –
Abhijit Mukherjee
@ABHIJIT_LS
Yesterday , I had visited my Father In Hospital . With God’s grace & all your good wishes , He is much better & stable than D preceeding days! All his vital parameters are stable & he is responding to treatment ! We firmly believe that He will be back among us soon
Thank You?