पूर्व भाजपा नेता की चलती ट्रेन में हत्या

गुजरात भाजपा के पूर्व उपाध्यक्ष और बड़े नेता जयंतीलाल भानुशाली की मंगलवार को चलती ट्रेन में गोली मारकर हत्या कर दी गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक किसी व्यक्ति ने उनकी छाती और आंख में गोली मारी जिससे उनकी मौत हो गयी।

ख़बरों के मुताबिक पुलिस इस घटना की पूरी जांच कर रही है। भानुशाली सयाजी नगर एक्सप्रेस से अहमदाबाद जा रहे थे जब यह घटना हुई। फिलहाल इस मामले में अभी कोइ गिरफ्तारी नहीं हुई है।

यहाँ यह भी गौरतलब है कि भानुशाली पर हाल ही में एक छात्रा ने दुष्कर्म का आरोप लगाया था। सूरत की इस लड़की का आरोप था कि भानुशाली ने एडमिशन के नाम पर उनके साथ कथित तौर पर बलात्कार किया। इस मामले में उनका एक सेक्स टेप भी वायरल हुआ था हालाँकि बाद में गुजरात हाईकोर्ट से भानुशाली को ”क्लीन चिट” मिली थी।

इसके अलावा भानुशाली पर एक विधवा ने भी कथित तौर पर शारीरिक संबंध बनाने का आरोप लगाया था। नडियाद में रहने वाली इस विधवा महिला ने दावा किया था कि ”नेताजी मदद के बदले फिजिकल रिलेशन बनाते थे।” महिला ने सबूत के तौर पर एक ऑडियो टेप भी जारी किया था। वैसे महिला ने स्वीकारा था कि ये सब उसकी सहमति से हुआ था।