पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने गुरुवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान मान ने प्रदेश के लिए एक लाख करोड़ रुपए के पैकेज की मांग की है।
पिछले हफ्ते मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद मान की प्रधानमंत्री के साथ यह पहली मुलाकात थी। उन्होंने कहा था कि वे पीएम मोदी से मिलेंगे। यह बैठक एक शिष्टाचार भेंट थी। मान ने ट्वीट में भी कहा था कि उन्होंने पंजाब से जुड़े मुद्दों पर चर्चा के लिए पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के लिए समय मांगा है।
मान ने आज प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात के दौरान पंजाब के लिए एक लाख करोड़ रुपए के पैकेज की मांग की। उन्होंने कहा कि हर साल 50,000 करोड़ के हिसाब से अगले 2 साल पंजाब को एक लाख करोड़ रुपए की जरूरत है. जिसके बाद प्रधानमंत्री ने भरोसा दिया है कि वित्त मंत्री के साथ बातचीत के बाद पंजाब की हर संभव मदद की जाएगी।
मुख्यमंत्री ने साथ ही प्रधानमंत्री से राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए पंजाब सरकार को सहयोग देने की गुजारिश भी की है।