पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 9वें रोजगार मेले के तहत वितरित किए 51 हजार नियुक्ति पत्र

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मंगलवार को रोजगार मेले के तहत सरकारी विभागों और संगठनों में नए भर्ती हुए कर्मचारियों को 51000 नियुक्ति पत्र वितरित किए है।

इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि, “आज जिन अभ्यार्थियों को सरकारी सेवा के नियुक्ति पत्र मिले है उन सभी को बधार्इ। आप सभी ने कड़े परिश्रम के बाद यह सफलता हासिल की है। आपका चयन लाखों अभ्यर्थियों के बीच से किया गया है।”

आपको बता दें, यह 9वां रोजगार मेला आयोजित किया गया है। यह देशभर के 46 स्थानों पर आयोजित किया गया है। रोजगार मेले का सिलसिला वर्ष 2022 में शुरू किया गया था। पहले रोजगार मेले में 75 हजार नियुक्ति पत्र, दूसरे में 71 हजार नियुक्ति पत्र, तीसरे और चौथे में 71-71 हजार नियुक्ति पत्र, पांचवें-छठे-सातवें में 70-70-70 हजार नियुक्ति पत्र आठवे और नौवे मेले में 51000 नियुक्ति पत्र वितरित किए गए है।