प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रोजगार मेले के जरिए सोमवार को विभिन्न केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों को 51 हजार चयनित अभ्यार्थियों को नियुक्ति पत्र दिए हैं। नियुक्ति पत्र पीएम मोदी ने वर्चुअल मोड पर वितरित किए हैं।
बता दें, देश के 45 केंद्रों पर रोजगार मेले का आयोजन किया गया है। यह आठवां रोजगार मेला है इसका आयोजन केंद्र सरकार की ओर से किया गया है।
इस मौके पर पीएम मोदी ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि, “इस बार रोजगार मेले का आयोजन एक ऐसे माहौल में हो रहा है जब देश गर्व और आत्मविश्वास से भरा हुआ है।”
पीएम मोदी ने एक्स पर कहा कि, “रोजगार मेला, रोजगार सृजन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की हमारी प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में एक अहम कदम हैं। इसी कड़ी में आज सुबह 10.30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 51000 से अधिक नियुक्ति-पत्र वितरित करने का सुअवसर मिलेगा।”