प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पार्टी संसदीय दल की बैठक में भाजपा सांसदों से स्थापना दिवस पखवाड़े के तहत अपने-अपने संसदीय क्षेत्रों में प्रतिदिन एक बड़ा आयोजन करने और समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक सामाजिक न्याय सुनिश्चित करने को कहा है। इस बैठक में पार्टी के बड़े नेता अमित शाह, जेपी नड्डा भी उपस्थित थे।
संसदीय दल की बैठक में मोदी ने जल संरक्षण पर भी जोर दिया। पीएम ने कहा – ‘सांसद अपने इलाकों में जलाशयों की प्रगति का काम करें। वह अगले 15 दिन तक अपने-अपने इलाकों में रहें और वहां तालाब और वॉटर बॉडीज को संवारने का काम करें।’
मोदी ने कहा कि छह अप्रैल को पार्टी की स्थापना दिवस है, लिहाजा जो पार्टी की नीतियां हैं उन्हें सांसद अपने इलाके में पहुंचाएं। मोदी ने कहा – ‘पार्टी सांसद जनता के हित में चलाए गए सरकार के कार्यक्रमों की जानकारियां भी जनता को दें।’
इस बैठक में वरिष्ठ भाजपा नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जगतप्रकाश नड्डा और अन्य वरिष्ठ नेता और सांसद उपस्थित थे। भाजपा संसद सत्र के दौरान संसदीय दल की बैठक करती रही है।