अब जबकि देश में कोविड प्रोटोकाल के तहत काफी पाबंदियों को वापस ले लिया गया है, पिछले 24 घंटे में कोविद के मामलों में 36.6 फीसदी उछाल के साथ कोरोना के 1,086 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 71 लोगों की जान महामारी के कारण गयी है।
स्वास्थ्य मंत्रालय की बुधवार सुबह 8 बजे जारी रिपोर्ट के मुताबिक भारत में इस समय एक्टिव मामले 11,871 हैं जबकि रिकवरी रेट वर्तमान में 98.76 फीसदी है।
पिछले 24 घंटे में 1,198 लोग ठीक हुए हैं। ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 4,24,97,567 हो गई है।
रोजाना का पॉजिटिविटी रेट 0.23 फीसदी है जबकि साप्ताहिक रेट 0.22 फीसदी है। अब तक 79.20 करोड़ कोरोना टेस्टिंग हुई है जिनमें पिछले 24 घंटों में 4,81,374 टेस्टिंग शामिल हैं।
हालांकि, पिछले 24 घंटे में 1,086 नए मामले सामने आए हैं जो परसों के मुकाबले 36.6 फीसदी ज्यादा हैं। पिछले 24 घंटे में 71 लोगों की कोरोना से मौत हुई है।
पुडुचेरी में मंगलवार को लगातार छठे दिन कोरोना वायरस संक्रमण का एक भी मामला सामने नहीं आया। इस बीच राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 185.04 करोड़ टीके की खुराक दी जा चुकी है।