पाक से आ रहा ड्रोन गोलियों से उड़ाया बीएसएफ ने, बीच में मिले हेरोइन के नौ पैकेट

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने सोमवार को पाकिस्तान की तरफ से भेजे गए एक ड्रोन को गोलियों से मार गिराया। ड्रोन में एक बैग मिला है जिसमें हेरोइन भरी हुई थी। यह तस्करी का मामला हो सकता है।

पाकिस्तान में नई सरकार बनने के बाद सीमा पर अचानक इस तरह की गतिविधियों में तेजी देखी जा रही है। जानकारी के मुताबिक जैसे ही बीएसएफ की पंजाब फ्रंटियर की इकाई के सजग प्रहरियों ने पड़ौसी देश की और से आ रहा ड्रोन देखा, तो उन्होंने उसपर गोलियां बरसा दीं। पंजाब के अमृतसर में गोलियों से गिराए गए इस ड्रोन में से नौ पैकेट मिले जिनमें हेरोइन भरी हुई थी।

बीएसएफ के एक ट्वीट में बताया गया है – ‘फ्रंटियर बीएसएफ के जवानों ने पाकिस्तानी ड्रोन के जरिये तस्करी के एक और प्रयास को नाकाम कर दिया है।  पाकिस्तान की ओर से आ रहे इस ड्रोन को बीएसएफ के जवानों ने गोलीबारी कर गिरा दिया। ड्रोन से एक बैग में नौ पैकेट बरामद किए गए, जिनमें हेरोइन (10.670 किलोग्राम) होने की आशंका है।’